
जयपुर : शुक्रवार को टोंक जिले के तनावग्रस्त मालपुरा थाना क्षेत्र में आगजनी और पत्थरबाजी की ताजा घटना के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तो तिरंगा यात्रा निकाली जानी थी। तनाव को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन कुछ हिंदू संगठन बिना सूचना के तिरंगा लेकर माठक चौक पहुंच गये। वे गुरुवार को कावड़ियों पर हुए पथराव और मारपीट का विरोध करने लगे। इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन सोकरिया ने जानकारी दी है कि सुबह कुछ लोग बाजार में टोलियां निकाल रहे थे। इस दौरान पत्थरबाजी की घटना भी घटी। आक्रोशित लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। प्रशासन ने कस्बे में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। कस्बे में आरएसी की दो कंपनियों की तैनाती की गयी है। जिले से अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाया गया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में बिसलपुर से जल लेकर गाणाका बालाजी मंदिर आ रहे कावड़ियों पर टोडाराय सिंह रोड पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें करीब 15 कांवड़िए घायल हो गये थे। एक कार को भी आग लगा दी गयी तथा रोडवेज बस एवं एक एम्बुलेंस के शीशे तोड़ दिये गये। प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिये क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था। स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है।