
कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को महेशतल्ला उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सुजीत घोष के समर्थन में एक चुनावी रैली की। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। विजयवर्गीय ने कहा, ‘ममता बनर्जी देश की विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट लाकर देश का अगला पीएम बनने का सपना देख रही हैं, लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने 2014 में भी इसकी कोशिश की थी, लेकिन उस समय भी यह फेल हो चुका था।’ उन्होंने ममता बनर्जी को शासन पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की बढ़त इस बात का सबूत है कि तृणमूल सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।