
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम जडेजा ने घरेलू सत्र में धमाकेदार पारी खेली
नई दिल्लीः भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे रविंद्र जडेजा चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए एक बार फिर अपना फॉर्म वापस पा लिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर बड़े स्कोर के मैच को बेहद आसान बना दिया। जडेजा के नाबाद शतक से सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के बड़े स्कोर वाले मैच में रविवार को झारखंड के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल कर ली है।
सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद झारखंड ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज इशान किशन (93) और सुमित कुमार (64) के अर्धशतक तथा सलामी बल्लेबाज विराट सिंह (44) की उम्दा पारी की बदौलत नौ विकेट पर 329 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर जयदेव उनादकट, शौर्य सनांदिय और चिराग जानी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
शतकीय पारी में लगाए सात चौके और चार छक्के
सौराष्ट्र ने इसके जवाब में जडेजा की 116 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी की बदौलत 48.2 ओवर में ही छह विकेट पर 333 रन बनाकर जीत दर्ज की। जडेजा के अलावा चिराग ने 59 जबकि कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 44 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र के इस जीत से चार मैचों में आठ अंक हैं जबकि झारखंड के चार मैचों में चार अंक हैं।