
पोर्ट एलिजाबेथः भारत और द.अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें वनडे में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा पर मैच के दौरान उनकी हरकत के चलते मैच फीस का 15% जुर्माना और डिमेरिट अंक दिया गया है। रबाडा ने पांचवें वनडे के वक्त भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को आउट होने पर ‘सैंड ऑफ’ दिया था। ये वाकया 7.2 ओवर का ही, जिस वक्त भारत का स्कोर 48/1 था। इस दौरान तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की गेंद पर शिखर धवन अपना कैच फेहुलकवायो को थमा बैठे। जब धवन पवेलियन लौटने लगे, तो उस दौरान रबाडा ने उन्हें ‘बाय-बाय’ का इशारा किया था।