
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट के सबसे दिग्गज कप्तानों में शुमार रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी बेटी जीवा के साथ आराम फरमा रहे हैं। वो अक्सर कई जगहों पर अपनी बेटी के साथ स्पॉट किए जाते हैं। फिर चाहे वो मैदान हो या फिर मैदान से बाहर। धोनी ने अब खुलासा किया है कि कैसे उनकी बेटी ने उन्हें व उनकी जिंदगी बदल डाली है..
भावनाएं जाहिर की
धोनी ने हाल ही में अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं। उन्होंने जीवा के बारे में बात करते हुए कहा ‘मुझे नहीं पता कि मैं क्रिकेटर के रूप में बदला हूं या नहीं (जीवा के आने के बाद) लेकिन हां, एक इंसान के रूप में जरूर बदलाव आया है क्योंकि बेटियां अपने पिता के बेहद करीब होती हैं। मेरे मामले में समस्या ये रही कि जब उसका (जीवा) जन्म हुआ तब मैं वहां मौजूद नहीं था (तीन साल पहले)। ज्यादातर समय मैं क्रिकेट खेल रहा था।’ जब धोनी से ये पूछा गया कि मैचों के बाद जीवा का मैदान पर मौजूद रहना कैसा अनुभव है, तो इस पर माही ने कहा ‘मैंने उसके साथ शानदार समय बिताया। वो पूरा आईपीएल मेरे साथ थी और उसकी सबसे बड़ी मांग यही होती थी कि वो मैदान पर जाना चाहती है, जिसे वो लॉन बुलाती है।’
टूर्नामेंट के बारे कहा
धोनी ने इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में भी बात की। धोनी ने बताया कि वो दोपहर में तीन बजे तक सोया करते थे। उन्होंने कहा ‘मैं 1.30, 2.30 या फिर 3 बजे तक दोपहर में उठता था। जीवा तब तक उठ चुकी होती थी क्योंकि वो 8.30 या 9 बजे ही उठ जाती है, ब्रेकफास्ट कर चुकी होती है और खेलने भी लगती है। ये हमें थोड़ी राहत देता है जब बच्चे आपस में खेल रहे होते हैं।’