
कश्मीरः श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क में पीडीपी के फाउंडेशन डे के मौके पर पीडीपी नेता मुजफफर बेग ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उसने कहा है कि गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों की हत्या करना बंद करो। इस देश का 1947 में बंटवारा हो चुका है, एक बार इसके दो टुकड़े हो चुके हैं, अगर मुसलमानों को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया गया तो फिर से वही होगा। आपको बता दें कि बीजेपी से गठबंधन टूटने और जम्मू-कश्मीर में सत्ता से बेदखल होने के बाद पीडीपी के नेता कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी हाल ही में विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की गई तो घाटी में सलाउद्दीन जैसे लोग पैदा होंगे।