
कोलकाता / मुंबई : एक मां जो अपने बेटे के लिए एक लड़की से अनुरोध करती है कि तुम उसे अध्यात्म के मार्ग से हटाकर असल जिंदगी से रूबरू करवाओ। एेसे ही एक युवक नरेन और पूजा की अनोखी प्रेम कहानी है ‘पिया अलबेला’। नरेन जो अध्यात्म की राह पर है। उसके दिमाग में जिंदगी से जुड़े कुछ सवाल हैं जिनके जवाब वह उस भगवान से चाहता है। मनोविज्ञान की पढ़ाई करने वाला नरेन बाहर की दुनिया से बेखबर है। दूसरी ओर, पूजा बी. कॉम सेकंड ईयर में पढ़ रही एक खूबसूरत लड़की है जो स्वभाव से मिलनसार और आत्म-विश्वास से भरी है। विश्वामित्र और मेनका की पौराणिक प्रेम कथा को आधुनिक संदर्भ में पेश किया गया है। देखिए क्या होगा दोनों की अनोखी प्रेम कहानी में। मशहूर फिल्मकार सूरज आर. बड़जात्या के बैनर राजश्री प्रोडक्शन्स में बना यह धारावाहिक ‘पिया अलबेला’, सोमवार 6 मार्च से दर्शकों के मन को लुभाने आ रहा जी टीवी पर आ रहा है। इस धारावाहिक में मशहूर मराठी एक्टर अक्षय म्हात्रे नरेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं खूबसूरत पूजा इस धारावाहिक में अपने अभिनय की शुरुआत करेंगी। जी टीवी के डिप्टी बिजनेस हेड दीपक राजाध्यक्ष बताते हैं, सोमवार से शुक्रवार रात के 8.30 बजे प्रसारित होगा। हमारे शोज हमेशा ही नए तरह के रहे हैं। प्रोड्यूसर सूरज आर. बड़जात्या कहते हैं, विश्वामित्र और मेनका की कहानी को सिर्फ एक सुंदर स्त्री के द्वारा एक साधु की तपस्या भंग करने की कहानी के रूप में देखना, इसके प्रति एक सीमित नजरिया होगा। यह शो देहरादून की पृष्ठभूमि पर आधारित है और हमारी ऋषिकेश में भी इसकी शूटिंग करने की योजना है।